-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:soch liyaa mainne ai mere dilabar Movie:Zamaanaa Deewaanaa Singer:Alka Yagnik, Vinod Rathod Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
सोच लिया मैने ऐ मेरे दिलबर
है यह वादा किया मैने ऐ जान-ए-जिगर
एक तेरे सिवा मुझे और किसी से प्यार करना नहीं
सोच लिया मैने ऐ मेरे दिलबर ...
दिल नहीं है तू दिलरुबा है तू
मेरे ख्यालों की अप्सरा है तू
नाज़नीं है तू महजबीं है तू
दिल जिसे चाहे वो हसीं है तू
महबूब मेरे दिल की कसम
मुझे आह भरना नहीं
सोच लिया मैने ऐ मेरे दिलबर ...
जो इरदा किया मैने जान-ए-जिगर
तू है धड़कन मेरी तू है साँसों में
तेरा ही जलवा जो मेरी आँखों में
प्यार आना था प्यार आया है
क्या नाम मेरे दिल पे छाया है
मुझको है लुटानी जान अपनी
किसी और पे मरना नहीं
सोच लिया मैने ऐ मेरे दिलबर ...
मैं तुझे देखूं देखती जाऊं
हाल अब क्या है कैसे समझाऊं
पूछ ना सखी क्या किया मैने
दिल तेरा लेके दिल दिया मैने
कुछ भी हो सनम अन्जाम-ए-वफ़ा
अब मुझको डरना नहीं
सोच लिया मैने ऐ मेरे दिलबर ...