soch rahaa hoon kaee dinon se - - s b john

Title:soch rahaa hoon kaee dinon se - - s b john Movie:non-Film Singer:S B John Music:unknown Lyricist:Ambar Chughtai

English Text
देवलिपि


सोच रहा हूं कई दिनों से
कैसे तुम्हें समझाऊं
दिल की बात बताऊं
सोच रहा हूं ...

आंखें भीगी रहती हैं
हौले हौले बहती हैं
चुपके से कुछ कहती हैं
सोच रहा हूं ...

बन है या घर-आंगन है
सूना सूना जीवन है
तन-मन है या जाला है
सोच रहा हूं ...