sochaa tumhen khat likhoon

Title:sochaa tumhen khat likhoon Movie:Saatwan Aasman Singer:Udit Narayan, Preet Music:Ram Laxman Lyricist:Suraj Saneem

English Text
देवलिपि


सोचा तुम्हें खत लिखूं
पर मन ही मन मैं डरती हूँ
तुम खत को पढ़ ना पाओगे
इस खत को फाड़ डालोगे

सोचा तुम्हें खत लिखूं
पर मन ही मन मैं डरता हूँ

रूठूंगी मैं तुम मनाओगे रूठोगे तुम मैं मनाऊंगी
उम्र जो थोड़ी सी बाकी है आंसुओं में बीत जाएगी
इतनी फ़ुर्सत तो ऐ मेरी जां जान देकर भी न पाऊंगी
सोचा तुमसे आ कर मिलूं
पर मन ही मन ...

सोचा telephoneकरूं
पर मन ही मन मैं डरता हूँ
helloतुम कह न पाओगी

पहले मैं मरने से डरता था तुमने जीना मुझको सिखलाया
तुम आईं तो सूने जीवन में जैसे कोई चाँद निकल आया
हाय ये खिलता पागलपन हर खुशी को मैने ठुकराया
सोचा तुमसे आ कर मिलूं
पर मन ही मन ...