-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sochanaa hai kyaa jaane kyaa hogaa raamaa re Movie:Kaante Singer:Anand Raj Anand, Shaan, Sanjay Dutt, Sudesh Bhonsale, Zubin Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli
Collarको थोड़ा सा ऊपर चढ़ा के
cigaretteके धुएँ का छल्ला बना के
सोचना है क्या जो होना है होगा
चल पड़े हैं फ़िक़्र यार धुएं में उड़ा के
जाने क्या होगा रामा रे
जाने क्या होगा मौला रे
dollarभी चाहिए इन्हें poundभी चाहिए
सोने के सिक्कों का soundभी चाहिए
हे बंदा ये ढीठ है ये कुछ नहीं जानता
इस को जो मांगता तो माल पानी मांगता
सोचना है क्या ...
अपने बेगाने ये सब छोड़ आए
प्यार की रस्मों को ये तोड़ आए
अंजाने रास्तों के वास्ते ये
ज़िंदगी से भी मुँह मोड़ आए
सोचना है क्या ...
ख़ुद पे भरोसा है ख़ुद पे यकीन है
कर लेंगे काम चाहें जितना संगीन है
पक्के हैं इन के जो दिल में इरादे
है आसमां इन का इन की ज़मीन है
सोचना है क्या ...
सोचा नहीं था तक़दीर यहाँ लाएगी
मंज़िल पे आते ही जान चली जाएगी
ओ ये तो सिकंदर ने भी नहीं था सोचा
आने से पहले ख़ुशी लौट जाएगी
हम ने सोचा था क्या और क्या से क्या हुआ
जा रहे हैं आज ये ज़माने को बता के
ये क्या हो गया रामा रे
ये क्या हो गया मौला रे
तेरा कुसूर था या मेरा कुसूर था
तेरा गुरूर था या मेरा गुरूर था
रब्बा मैं इतना बुरा नहीं होता
तू अगर बेवफ़ा नहीं होता
इतना बता मुझे क्या मिला तुझे
गम के ये काँटे मेरी राहों में बिछा के
ये क्या हो गया ...