sochate aur jaagate saanson kaa ik dariyaa hoon main - - ghulam ali

Title:sochate aur jaagate saanson kaa ik dariyaa hoon main - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


सोचते और जागते साँसों का इक दरिया हूँ मैं
अपने गुमगश्ता किनारों के लिये बहता हूँ मैं

जल गया सारा बदन इन मौसमों की आग में
एक मौसम रूह का है जिसमें अब ज़िंदा हूँ मैं

मेरे होंठों का तबस्सुम दे गया धोखा तुझे
तूने मुझको बाग़ जाना देख ले सहरा हूँ मैं

देखिये मेरी पजीराई को अब आता है कौन
लम्हा भर तो वक़्त की दहलीज़ पर आया हूँ मैं