-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:socho kyaa karogee bolo kyaa karogee darling Movie:Love Ke Liye Kuch Bhi Karega Singer:Asha Bhonsle, KayKay Music:Vishal Lyricist:Abbas Tyrewala
सोचो क्या करोगी बोलो क्या करोगी darling
जब अपने कदमों में होगा सारा जहां
हो बादलों को तकिये सा करता ये आसमां
चाँद पे जाना है
no, noउसे यहां लाना है
जंगलों में शेर को शेर पढ़ के सुनाना है
होगा जो भी फ़रमाओगी
सोचो क्या करोगी ...
जैसा तुम कहोगे वैसा ही करेगी darling
ऐ darling
सोचो के पंछी हमारी कहानी हैं गाते
अरे देखो परबत भी राहों में हैं सर झुकाते
बस एक ख्वाब दूर हर एक देश है
अमेरिका जाना है
no, noवहां ज़माना है
रूस की बर्फ़ से एफ़रीका सहलाना है
होगा जो भी तुम चाहोगी
सोचो क्या करोगी ...
डूब डूबा डा डू डू डू डू डूबा डे
सोचो साहिल पे सागर की लहरें बुलाएं
अरे देखो पेड़ों की शाखें भी झूला झुलाएं
इस बौछार में हर बूंद है तेरी
हां बारिशों में नहाना है
बारिशें तो बहाना है
ज़िंदगी निचोड़ के खुशियों में डूब जाना है
क्या तुम भी साथ आओगी
न न न ना ना न आ ना ना ना ना darling
सोचो क्या करोगी ...
जब अपने कदमों में होगा सारा जहां
बादल हो तकिये सा गद्दा ये आसमां
चाँद पे जाना है
no, noजंगलों में शेर को को को शेर पढ़ के सुनाना है है
होगा जो भी फ़रमाओगी