-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sonaa kitanaa sonaa hai too meraa hero number one
Title:sonaa kitanaa sonaa hai too meraa hero number one Movie:Hero No.1 Singer:Udit Narayan, Poornima Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन
सुन ज़रा सुन क्या कहती है दीवाने दिल की धड़कन
तू मेरा तू मेरा तू मेरा तू मेरा तू मेरा hero number one
हीरो तू मेरा हीरो है विलेन जैसा काम न कर
सपनों की इस रानी को ऐसे तो बदनाम न कर
दीवाने यार कहता है प्यार अच्छा नहीं दीवानापन
तू मेरा तू मेरा ...
अन्दर कितनी गर्मी है बाहर कितनी सर्दी है
तूने बेदर्दी मेरी हालत कैसी कर दी है
दिल में बसा ले अपना बना ले यूं न बढ़ा मेरी उलझन
तू मेरा तू मेरा ...