sone ke jaisee hai meree javaanee

Title:sone ke jaisee hai meree javaanee Movie:Maa Tujhe Salaam Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Sajid Wajid Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


सोने के जैसी है मेरी जवानी
आके चुरा ले तू दिलबर जानी
सारा जहाँ पड़ा है पीछे
खुद को भला स.म्भालूँ कैसे
दे जा तू छल्ला निशानी
आके चुरा ले ...

कुछ कर ले
ओ शोला दबा कबसे भड़क ना जाए रे
सीने में है जो दिल धड़क ना जाए रे
पलकों में मुझको बसा ले तू
होंठों से मुझको लगा ले तू
अरे जागीर है ये हुस्न तेरा
तेरे लिए है सब कुछ मेरा
कुर्बान तुझपे दीवानी
आके चुरा ले ...

रेशम वाली चुनरी सरक गई जोबन से ओ
अब तो लिपट जा तू अनाड़ी मेरे दामन से हो
हालत है क्या कही ना जाए
दूरी ज़रा सही ना जाए
तू बादशाह मैं तेरी बेगम
होगी कभी ये चाहत ना कम
तेरी है ये ज़िंदगानी
आके चुरा ले ...