sonee sonee ankhiyon vaalee ham tere deevaane hain

Title:sonee sonee ankhiyon vaalee ham tere deevaane hain Movie:Mohabbatein Singer:Udit Narayan, Jaspindar Narula, Sonali, Manohar, Priya, Udbhav, Ishaan, Shweta Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ओ हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हे हे हे
सोणी सोणी अँखियों वाली दिल दे जा तू या दे जा तू गाली
सोणी सोणी अँखियों वाली दिल दे जा तू या दे जा रे हमको तू गाली
हम तेरे दीवाने हैं हम आशिक़ मस्ताने हैं

झूठी झूठी बतियों वाले भोली सूरत दिल के हैं काले
झूठी झूठी बतियों वाले भोली सूरत दिल के हैं दिल के ये काले
ये आशिक़ लुट जाणे हैं दिल सब दे टुट जाणे हैं आ
जा कुड़िये आहा जो कर ले आहा पूरा बदन तेरा रंग दिया
ओ मुंडेया आहा वादा रहा आहा सूली पे जो न तुझे टंग दिया
मैं सूली पे चड़ जावां तू बोल अभी मर जावां
मैं तुझसे अगर डर जावां ओ दिल नाम तेरे कर जावां
याद रखना मेरा कहना ये दिल एक दिन मिल जाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं ...

हूं क्यूँ मुझसे दूर खड़ी है बड़ी मस्ती तुझे चढ़ी है
क्यूँ मुझसे दूर खड़ी है दिल के नज़दीक बड़ी है
आ लग जा गले तू किसी बहाने से बहाने से बहाने से
बड़ी मस्ती तुझे चढ़ी है हर लड़की दूर खड़ी है
मैं आ गई फिर भी तेरे बुलाने से बुलाने से
सोचकर था तुझे आना आकर वापस ना जाना
हम तेरे दीवाने हैं ...

गम हो या कोई खुशी पुरवा का झोंका है
इक आए इक जाएगा क्यूं दिल को रोका है
इस दिल को हमने नहीं हमें दिल ने रोका है
कोई बता दे ज़रा क्या सच क्या धोखा है
ये दुनिया सारी बड़ी है प्यारी
यही इक सच है ये सब रंग बड़े सुहाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं ...