-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
soone panaghat pe beetee huee raat ko - - hemant
Title:soone panaghat pe beetee huee raat ko - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:unknown Lyricist:unknown
सूने पनघट पे बीती हुई रात को
वो मस्ती में डूबी हुई बात को
हाय दिल से जो तुमने भुलाया
बोलो बोलो क्या सुख तुमने पाया
मेरा घर आई थी तुम बसाने
गई फिर मिटाकर क्यों न जाने
यूँ हँसाकर जो हमको रुलाया
बोलो बोलो क्या सुख तुमने पाया ...
हम से बिरहा था अनजान प्यारी
दिया तुमने है ये दान प्यारी
हम को बसकर उजड़ना सिखाया
बोलो बोलो क्या सुख तुमने पाया