sooraj se jo kiran kaa naataa saagar se jo laharon kaa

Title:sooraj se jo kiran kaa naataa saagar se jo laharon kaa Movie:Hangaamaa Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:R D Burman Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


मु : सूरज से जो किरण का नाता सागर से जो लहरों का
वही है तेरा-मेरा रिश्ता तू जाने या ना जाने
ल : फूल में जैसे बसी हो ख़ुश्बू तू है बसा मेरे मन में
प्यार तेरा है जीवन मेरा तू माने या ना माने
मु : सूरज से जो किरण ...

पहली बार तुझे देखा तो हम ऐसे सुध-बुध भूले
ल : हो जैसे सावन की पहली पुरवाई धरती को छू ले
धरती से जो नीलगगन का सावन से जो पुरवाई का
मु : सूरज से जो किरण ...

ल : दो दिन की देखा-देखी में युग-युग के मन-मीत मिले
मु: तुम बोले दो बोल से मुझको जनम-जनम के गीत मिले
तार से जो झंकार का नाता गीतों से जो सरगम का
ल : सूरज से जो किरण ...
मु : वही है तेरा-मेरा ...
दो : सूरज से जो किरण ...