su ru ru ru ru kuchh roop usakaa mahakaa

Title:su ru ru ru ru kuchh roop usakaa mahakaa Movie:Tum Bin Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Nikhil Vinay Lyricist:Ravi Pawar

English Text
देवलिपि


हे हे हे हे
तुम सु रु रु रु रु रु रु
सु रु रु रु रु
सु रु रु रु रु
सु रु रु रु रु
कुछ रूप उसका महका कुछ मैं भी बहका बहका
मस्ती में दिल ये गाने लगा सु रु रु रु रु
उसपे मेरी नज़र है वो मुझसे बेखबर है
मुझे प्यार उस पे आने लगा हाय
कुछ रूप उसका ...

पहले न थी इतनी बेकरार ज़िंदगी
ना जाने क्यूँ ऐसा लगता है कभी कभी
तन्हाई रास नहीं वो मेरे पास नहीं
उसका एहसास मेरे दिल में जागने लगा
पूछो ना हाल है क्या झूमें दिल आज मेरा
कहीं मेरा होश खो न जाए
कुछ रूप उसका ...

उसकी नज़र कुछ तो काम ऐसा कर गई
ना जाने कब मेरे दिल में वो उतर गई
अब तक अन्जान था मैं जाना है आज ये
दिल के अरमान उसे पाने को मचल गए
दिल ने उसे जान लिया मैने पहचान लिया
कोई उसे आज ये बताए
कुछ रूप उसका ...