-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:subah se lekar shaam tak mujhe pyaar karo Movie:Mohra Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi
सुबह से लेकर शाम तक शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो
शहर से लेकर गांव तक धूप से लेकर छांव तक
सिर से लेकर पांव तक दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो
और पिया कुछ भी कर लो लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले क्या शादी के बाद
पास से लेकर दूर तक दूर से लेकर पास तक
इन होंठों की प्यास तक धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो ...
ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम या खुल के इन्कार
मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
सागर के इस छोर तक सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो ...