sun ai mere dil meraa jeenaa naa mushqil banaa

Title:sun ai mere dil meraa jeenaa naa mushqil banaa Movie:Paap Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Anu Malik Lyricist:Sayeed Quadri

English Text
देवलिपि


अ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
दरिया मेरे पास है तक़दीर में प्यास है
कैसे मोहब्बत करूँ मेरे लिये पाप है

उ : सुन ऐ मेरी जान-ए-जाँ आ तू मेरे पास आ
मत ज़ुल्म अपने पे कर ख़ुद को ना इतना सता
इश्क़ बड़ा पाक़ है दामन ये बेदाग़ है
फिर क्यों मोहब्बत बता तेरे लिये पाप है

अ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना

अ : ख़ाबों को जाने है क्यों मुझसे हुई दुशमनी
आँखों में आ कर मेरी खिलते नहीं वो कभी
ये हुआ खुल सका टूटा ख़ाब सदा
बेहतर है तेरे लिये तू सपना कोई ना सजा
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना

उ : हाँ माना ज़रा शोख़ है हमेशा से ये ज़िंदगी
मुसलसल मगर ये कभी किसी को सताती नहीं
ये हुआ हर दफ़ा ख़ुद को तू आज़मा
तेरे लिये भी कभी बरसेगी काली घटा
मत ज़ुल्म अपने पे कर ख़ुद को ना इतना सता

अ : सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना
ज़िद छोड़ दे प्यार की जाने भी दे मान जा
दरिया मेरे पास है तक़दीर में प्यास है
कैसे मोहब्बत करूँ मेरे लिये पाप है
सुन ऐ मेरे दिल मेरा जीना ना मुश्क़िल बना