-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sun bairee balam sach bol re ib kyaa hogaa
Title:sun bairee balam sach bol re ib kyaa hogaa Movie:Bawre Nain Singer:Rajkumari Music:Roshan Lyricist:Kedar Sharma
सुन बैरी बलम सच बोल रे इब क्या होगा
मैं खोयी तू खोने लगा, हाँ
मेरे दिल में यूँ यूँ होने लगा, हाँ
मैं रोने लगी, तू रोने लगा रे
इब क्या होगा
सुन बैरी बलम ...
बैठे बैठे आह भरने लगे, हे
हम इक-दूजे पर मरने लगे, हे
हम ये क्या नकहरे करने लगे रे
इब क्या होगा
सुन बैरी बलम ...
अब दिन को सपने आने लगे, हे
तारो से आँख चुराने लगे, हे
हम अपने से शरमाने लगे रे
इब क्या होगा
सुन बैरी बलम ...