-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sun bhaee baaraatee are doolhaa-dulhan ko akelaa
Title:sun bhaee baaraatee are doolhaa-dulhan ko akelaa Movie:Warrant Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
सुन भई बाराती -२
अरे दूल्हा-दुल्हन को अकेला ज़रा छोड़ो
प्यार भरी बातें करें जीवन-साथी
सुन भई बाराती ...
हाँ बड़ी मुश्किल से दिल मिलते हैं
अरमानों के गुल खिलते हैं
जीवन में बस एक बार
साजन-सजनी को अकेला ज़रा छोड़ो
मिल के गले लहराएँ दीपक-बाती
सुन भई बाराती ...
हाँ ऊपर से हम रंगीले हैं
अंदर से हम शर्मीले हैं
देखो न हमें इस तरह
को अकेला ज़रा छोड़ो
रात मिलन की है एक बार आती
सुन भई बाराती ...