-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sun le o jaanam main hoon paramashivam
Title:sun le o jaanam main hoon paramashivam Movie:Tu Hi Mera Dil Singer:Chitra, Nabaron Ghosh Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
सुन ले ओ जानम मैं हूँ परमशिवम
तू है पार्वती मिलना जनम-जनम
सुन ले मीनाक्षी तू ही मेरा दिल
लूट के यूँ मुझको चुप क्यूँ है क़ातिल
प्यार का देश भला पूनम की रात भली
तुम संग मेरे पिया प्यार की दो बात भली
मन का मीत भला घर संसार भला
कहता दिल मेरा तुम सा यार भला
सुन ले ओ जानम तुम से प्यार हुआ
जब से प्यार हुआ जीना दुश्वार हुआ
कोयल सी बोली है बादल सी ज़ुल्फ़ें हैं
मुझ को जान से भी मेरी मैना प्यारी है तू
जब-जब देखूँ तुझे नाचे मन मेरा
प्यार की रुत आई झूमे तन मेरा