-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sun le too meree iltijaa
Title:sun le too meree iltijaa Movie:Nek Parvin Singer:Zeenat Begum Music:Firoz Bizami Lyricist:Wahid Qureshi
सुन ले तू मेरी इल्तिजा
सुन ले ख़ुदा मेरी दुआ
लम्बा सफ़र है ज़िन्दगी
हम दो मुसाफ़िर अजनबी
भूल ना जायें रासता
सुन ले ख़ुदा ...
हम को तू कर दे एक जाँ
घर को बना दे गुलसिताँ
तुझको नबी का वासता
सुन ले ख़ुदा ...
झूले ख़ुशी के झूलें हम
पास ना आये कोई ग़म
तू मेहरबाँ रहे सदा
सुन ले ख़ुदा ...