sun mere bandhoo re, sun mere mitavaa

Title:sun mere bandhoo re, sun mere mitavaa Movie:Sujata Singer:S D Burman Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


सुन मेरे बंधू रे, सुन मेरे मितवा
सुन मेरे साथी रे

होता तू पीपल, मैं होती अमर लता तेरी
तेरे गले माला बन के, पड़ी मुसकाती रे
सुन मेरे साथी रे
सुन मेरे बंधू रे ...

दीया कहे तू सागर, मैं होती तेरी नदिया
लहर बहर कर तू अपने, पीया चमन जाती रे
सुन मेरे साथी रे
सुन मेरे बंधू रे ...