sun sun sun mere saathiyaa

Title:sun sun sun mere saathiyaa Movie:Anmol Singer:Lata Mangeshkar Music:Ram Laxman Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


( सुन सुन सुन मेरे साथिया कब आएँगे रे पिया -२
ना नींद आती है ना चैन आता है मुझे हो के उनसे जुदा ) -२
सुन सुन सुन मेरे ...

वायदा था आने का लगता है किसी ने रोका है
तू ही बता रे पिया शराफ़त नहीं ये तो धोखा है
बड़ी याद आती है मुझको सताती है
मुझे ले चल या उनको बुला
सुन सुन सुन मेरे ...

क्या करूँ रातों को ख़्वाबों में वो तड़पाते हैं
क्या कहूँ दिन में भी तारे मुझे नज़र आते हैं
ना रात कटती है ना दिन गुज़रता है
मुझे ले चल या उनको बुला
सुन सुन सुन मेरे ...