-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sun saajanaa dukhee man kee pukaar
Title:sun saajanaa dukhee man kee pukaar Movie:Lakhon Mein Ek (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Nisar Bazmi Lyricist:Fayyaz Hashmi
हो
सुन साजना
दुखी मन की पुकार
हुआ बैरी संसार
हाय बैन करे मेरा प्यार प्यार
हो
सुन साजना
दुख देने वाले ये समझें याद तेरी मिट जायेगी -२
कच्ची नहीं है डोर लगन की जो ऐसे कट जायेगी
करें जतन हज़ार
मन मानेगा न हार
हाय बैन करे मेरा प्यार प्यार
हो
सुन साजना
ढूँढ रही हूँ उन ख़ुशियों को पल भर में जो बीत गईं
हार गये हम दोनों साजन जग की रस्में जीत गईं
बसे तुम उस पार और मैं इस पार
हाय बैन करे मेरा प्यार प्यार
हो
सुन साजना
दुखी मन की पुकार
हुआ बैरी संसार
हाय बैन करे मेरा प्यार प्यार
हो
सुन साजना