-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sunaaoon kyaa main gam apanaa Movie:Andaz Singer:Mukesh Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
जो गाना चाहता है दिल वोही मैं गा नहीं सकता
वोही मैं गा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
मिले हैं ग़ैर से हँस कर वो मेरे सामने हाये
वो मेरे सामने हाये
लगी है ठेस वो दिल पर के मैं बतला नहीं सकता
कि मैं बतला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
मेरी हसरत भरी नज़रों को अब तक जो नहीं समझा
उसे मैं दर्द-ए-दिल अपना कभी समझा नहीं सकता
कभी समझा नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या
सिवा तेरे बहुत हैं हुस्न वाले भी ज़माने में
हुस्न वाले भी ज़माने में
मगर मुश्किल ये है अब दिल किसी पर आ नहीं सकता
किसी पर आ नहीं सकता
सुनाऊँ क्या मैं ग़म अपना ज़ुबाँ तक ला नहीं सकता
सुनाऊँ क्या