sunate hain ke mil jaatee hai har cheez duaa se - - habib wali mohammad

Title:sunate hain ke mil jaatee hai har cheez duaa se - - habib wali mohammad Movie:non-Film Singer:Habib Wali Mohammad Music:Rana Akbarabadi Lyricist:Sohail Rana

English Text
देवलिपि


सुनते हैं के मिल जाती है हर चीज़ दुआ से
इक रोज़ तुम्हें माँग के देखेंगे ख़ुदा से

तुम सामने होते हो तो है कैफ़ की बारिश
वो दिन भी थे जब आग बरसती थी घटा से

ऐ दिल तू उन्हें देख के कुछ ऐसे तड़पना
आ जाये हँसी उनको जो बैठे हैं ख़फ़ा से

दुनिया भी मिली है ग़म-ए-दुनिया भी मिला है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था ख़ुदा से