sundar hoon sakhee pag-pag par main

Title:sundar hoon sakhee pag-pag par main Movie:300 Days And After/ Teen Sau Din Ke Baad Singer:Miss Bibbo Music:Anil Biswas Lyricist:Zia Sarhadi

English Text
देवलिपि


सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२
मेरी कोमल बूँदों में मैं
मेरी कोमल बूँदों में मैं नाचती-गाती आती हूँ
हाँ नाचती-गाती आती हूँ
सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२

मोरे मंदिर में मेरे मन की
मोरे मंदिर में मेरे मन की
पूजा होती रहती है
मोरे मंदिर में मेरे मन की पूजा होती रहती है
सुख आँगन की रानी मैं तक़दीरों को बहलाती
हूँ -२
सुंदर हूँ सखी पग-पग पर मैं सुंदरता
बरसाती हूँ -२