sunday kee raat thee pahalee mulaakaat thee

Title:sunday kee raat thee pahalee mulaakaat thee Movie:Raajaaji Singer:Kumar Sanu, Sapna Mukherjee Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


sundayकी रात थी पहली मुलाकात थी
मैं था वो थी मैं था वो थी हल्की बरसात थी हाय

आलीशान किसी बंगले से गाड़ी में वो निकली
मेरे प्यार में जाल में फंस गई पैसे वाली तितली
नौकर चाकर घूमेंगे अब मेरे आगे पीछे
अब तो सारी दौलत होगी इन कदमों के नीचे
सारी दुनिया उसके पीछे पर वो मेरे साथ थी हाँ

sundayकी रात थी पहली मुलाकात थी
वो था मैं थी वो था मैं थी हल्की बरसात थी हाय
मैने उसको देखा तो दिल मेरा धक से धड़का
सर्दी के मौसम में भी गर्मी का शोला भड़का
पहली पहली नज़र में बन गई मैं उसकी दीवानी
वो मेरे सपनों का राजा और मैं उसकी रानी
सब कुछ उसको दे दिया मैने उसने ऐसी बात की सैया
sundayकी रात थी ...