suno haal meree zindagee kaa mujhe pyaar milaa naa

Title:suno haal meree zindagee kaa mujhe pyaar milaa naa Movie:Chandan Singer:Mukesh Music:Sonik-Omi Lyricist:Omkar Verma

English Text
देवलिपि


सुनो हाल मेरी ज़िन्दगी का
मुझे प्यार मिला ना किसी का

बदनाम किया लोगों ने मुझे और नाम दिया तो आवारा
अपनों ने मुझे ठुकरा दिया फिर भी मैं नहीं हिम्मत हारा
मैने तो बढ़ाया हाथ सदा दुनिया की तरफ़ दोस्ती का
मुझे प्यार मिला ना ...

ग़म को भी लगाया मैने गले और हँसता रहा मुश्किल में
समझा ना किसी ने अपना मुझे है दाग़ यही मेरे दिल में
शिकवा ना किया मैने तो कभी ऐ मालिक तेरी बेरुख़ी का
मुझे प्यार मिला ना ...