-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:suno kaho kahaa sunaa kuchh huaa kyaa Movie:Aap Ki Kasam Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
सुनो
कहो
कहा
सुना
कुछ हुआ क्या
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
चली हवा
झुकी घटा
कुछ हुआ क्या
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
तेरी क़सम ये दिलकश नज़ारे
करते हैं इशारे जो समझे कोई
मेरे सनम ये खमोश आँखें
भी करती हैं बातें जो समझे कोई
समझा नहीं तुम समझा दो
अरे सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
बस जो चले तो सुबह से लेकर
रहूं शाम तक मैं तेरे संग में
गर हो सके तो मैं अपने दिलबर
तेरा नाम लिख दूँ हर इक रंग में
बातों में ना उलझाओ
अरे सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
अच्छा कभी फिर बात छेड़ेंगे
मर्ज़ी नहीं है तुम्हारी अभी
कुछ हो गया तो बड़ी होगी मुशकिल
कि छोटी उमर है हमारी अभी
मैं क्या करूँ बतला दो
सुनो
कहो
कहा सुना
अभी तो नहीं
कुछ भी नहीं
चली हवा
झुकी घटा
कुछ हुआ क्या
ज़रा सा कुछ हुआ तो है ...