-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:sunojee shikaaree ne shikaar kiyaa maar diyaa mujhe maar diyaa Movie:Shikaari Singer:Chorus, Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Dev Kohli
कोई है कोई है
ऐ सुनोजी शिकारी ने शिकार किया
मार दिया मुझे मार दिया
खन खन गई मेरी चूड़ियों से
छम छम गई मेरी पायलों से
ओ चुनरी को मेरी तार तार किया
मार दिया मुझे मार दिया
कोई है
प्यार मैने तेरा स्वीकार किया
प्यार किया तुझे प्यार किया
चोटी से तूने मुझे बांध लिया
तीखी तीखी नज़रों का वार किया
अरे झटके ने तेरे मुझे मार दिया
प्यार किया तुझे प्यार किया
जब से खिली है पिया कली मेरे मन की
तुझको बुलाती है ये खुश्बू बदन की
छलक रही है तेरे रूप की गगरिया
फिर भी है प्यासा गोरी तेरा ये सांवरिया
तूने मुझे बड़ा बेकरार किया
प्यार किया तुझे प्यार किया
ओ सुनोजी शिकारी ने ...
उलझी है लट मेरी कहती है बिंदिया
तेरे बिना हाय मुझे आती नहीं निंदिया
किसलिए करती है इतनी तू जळी
हाथों पे रचेगी मेहंदी और तन पे हळी
मैने तेरे रूप को निखार दिया
प्यार किया तुझे प्यार किया
ओ सुनोजी शिकारी ने ...