suqoon dil ko mayassar gul-o-samar men naheen

Title:suqoon dil ko mayassar gul-o-samar men naheen Movie:Street Singer Singer:Kanan Devi, K L Saigal Music:Rai Chand Boral Lyricist:Arzoo Lucknowi

English Text
देवलिपि


सुक़ून दिल को मयस्सर गुल-ओ-समर में नहीं
जो आशियाँ में है अपने वह बाग़ भर में नहीं

जहाँ है राह-ए-गुज़र कह रही है चलती साँस
सुक़ून की और उम्मीद उमर भर भी नहीं

न आसरा हो जिसे दूसरों का ए हमदम
वह ऐसा दिल है कि जैसे चिराग़ घर में नहीं

पराए दुःख को दुःख अपना समझ ले और दे साथ
बशर नहीं जो यह बात आरज़ू बशर में नहीं