-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
sur sangeet kee jogan ban ke - - noorjehan
Title:sur sangeet kee jogan ban ke - - noorjehan Movie:unknown Singer:Noorjahan Music:Master Abdullah Lyricist:Masroor Anwar
सुर संगीत की जोगन बन के
गीत मैं गाऊँ गली गली
गली गली
अपने दिल के अरमानों का
रंग सजाऊँ गली गली
गली गली ...
सुर संगीत है जीवन मेरा
मैं धरती ये सावन मेरा
अपने रसीले गीतों का मैं
रस बरसाऊँ गली गली
गली गली ...
आज तलक़ जो कुछ पाया है
ये फ़न मेरा सरमाया है
जब तक दम है आवाज़ों के
फूल खिलाऊँ गली गली
गली गली ...
मैं क्या मेरी हस्ती क्या है
सब मेरे प्यारों की दुआ है
मैं अपने प्यारों की ख़ातिर
सुर बिखराऊँ गली गली
गली गली ...