taaron bharee raat hai par too naheen

Title:taaron bharee raat hai par too naheen Movie:Kajal Singer:Mohammad Rafi, Suraiyya Music:Ghulam Mohammad Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


र : तारों भरी रात है पर तू नहीं -२
ये ज़िंदगी क्या है -२
तुम कहीं हम कहीं
तारों भरी रात है पर तू नहीं

सु : ( मन का पंछी बोल उठा है
बोल बलम तेरे दिल में क्या है बोल बलम ) -२
र : मेरे दिल की बात न पूछो -२
हाय कहीं लगता नहीं

सु : तुम कहीं हम कहीं
तारों भरी रात है पर तू नहीं

र : ( थोड़ी-थोड़ी देर में जी भर-भर आये है
सु : अपनी लगी के सब जग गुन गाये है ) -२
मेरे दिल की बात तो पूछो -२
र : हाय कहीं लगता नहीं

सु : तुम कहीं हम कहीं
दो : तारों भरी रात है पर तू नहीं
ये ज़िंदगी क्या है -२
तुम कहीं हम कहीं
तारों भरी रात है पर तू नहीं