taaron men saj ke apane sooraj se

Title:taaron men saj ke apane sooraj se Movie:Jal Bin Machhali Nritya Bin Bijalee Singer:Chorus, Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


तारों में सजके अपने सूरज से
देखो धरती चली मिलने
झनकी पायल मच गई हलचल
अम्बर सारा लगा हिलने

(है घटाओं का, दो नैन में काजल
धूप का मुख पे, डाले सुनहरा सा आँचल - २)
हो ... यूं लहराई, ली अंगड़ाई
लगी जैसे धनक खिलने

तारों में सजके, अपने सूरज से ...

(आग सी लपके, जलती हुई राहें
जी को बहलाएं, बेचैन तूफ़ां की आंहें - २)
हो ... ना डरेगी, ना रुकेगी
देखें क्या हो कहा दिल ने

तारों में सजके, अपने सूरज से ...