-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tadap ai dil taapane se zaraa aaraam aataa hai
Title:tadap ai dil taapane se zaraa aaraam aataa hai Movie:Shaan Singer:Suraiyya Music:Hansraj Behl Lyricist:Kaif Irfani
तड़प ऐ दिल तऽपने से ज़रा आराम आता है
कि लब पर हर तड़प के साथ उनका नाम आता है
जिसे सुन कर मेरी दुनिया खुशी से झूम उठती थी
न वो आवाज़ आती है न वो पैग़ाम आता है
तुझे मैं क्या बताऊँ किस तरह तुझ को ये समझाऊँ
तेरे आने से इस दिल को बड़ा आराम आता है
लगा ले ज़ोर ये दुनिया न बदलेगी वफ़ा अपनी
बदल जाये वफ़ा तो इश्क़ पर इल्ज़ाम आता है