-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tadapaa ke mujhe ab chhod diyaa
Title:tadapaa ke mujhe ab chhod diyaa Movie:Namoona Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Gulshan Jalalabadi
ल: तड़पा के मुझे अब छोड़ दिया
दिल तोड़ने वाले याद रहे हो याद रहे
र: आँसू न बहाना मेरे लिये
दुनिया तेरी आबाद रहे आबाद रहे
ल: ( जब प्यार की दुनिया लुट जाये
फिर जी कर भी क्या लेना है ) -२
अरमान तड़प कर कहते हैं
बरबाद थे हम बरबाद रहे बरबाद रहे
र: ( मैं थाम के आँसू पलकों में
चुपके चुपके जल जाऊँगा ) -२
इस दिल में दर्द बसा लूँगा
अब क्यूँ इसमें तेरी याद रहे तेरी याद रहे
ल: तड़पा के मुझे अब छोड़ दिया
दिल तोड़ने वाले याद रहे हो याद रहे