-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
takleed-e-mohammad bhool naa jaa
Title:takleed-e-mohammad bhool naa jaa Movie:non-Film Singer:Chorus, Talat Mehmood, Husnbano Music:Neumann orchestra Lyricist:Faiyyaz Hashmi
तक्लीद-ए-ंओहम्मद भूल ना जा
तौहीद का डन्का आज बजा
तू मुस्लिम है ये याद रहे
आज़ाद हुआ आज़ाद रहे
तेरी दुनिया आबाद रहे
दुनिया इक अपनी नैइ बना
नबियों ने दी ये गवाही है
तू राह-ए-ख़ुदा का राही है
आह्मद की ग़ुलामी शाही है
ये साबित कर दे आज ज़रा
इस्लाम सुकूँ का है साया
इन्साँ ने यहां सुख है पाया
Fऐयज़ ये दीँ जब से आया
मुह्ताज-ओ-ग़नी का फ़र्क़ मिटा