tamannaaon kee duniyaa mere dost tujhe teraa meet mubaarak

Title:tamannaaon kee duniyaa mere dost tujhe teraa meet mubaarak Movie:Dhadkan Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Ravi, Ali Jaleeli

English Text
देवलिपि


तमन्नाओं की दुनिया यूँ तो हर एक इन्साँ बसाता है
मगर पाता वही है जो यहां तक़दीर लेके आता है

मेरे दोस्त तुझे तेरा मीत मुबारक
ये साज नया नया गीत मुबारक
मेरे दोस्त तुझे ...

खिली है बहारों में ये फूलों की कली
ख़्वाबों की दुल्हन बड़े नाज़ों में पली -२
पलकों पे बिठाना ऐसे सुख देना
याद करे ये कभी ना बाबुल की गली
अपने बाबुल की गली
गाए ख़ुशी के तराने ऐसी प्रीत मुबारक
ये साज नया ...

चमके क्यूँ ना तारा उसकी क़िस्मत का
जिसको मिला हो ये हसीन तोहफ़ा
बड़ा ही नसीबवाला है वो जग में
हाथ में हो जिसके ऐसी प्यारी रेखा
ऐसी न्यारी रेखा
आज हार भी कहे तुझे जीत मुबारक
ये साज नया ...