-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tan tanaa tan tan tan kulee number one
Title:tan tanaa tan tan tan kulee number one Movie:Coolie No. 1 Singer:Kumar Sanu, Chorus Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
तन तना तन तन तन
पैसा कमाना तन तना तन तन तन
मौज मनाना तन तना तन तन तन
सारे जहां का बोझ उठाना मेहनत मेरा जीवन
कुली number oneमैं कुली number one
देखे कहीं जो लड़की कंवारी पीछे पीछे उसके भागे
मुझको सताए पागल कंवारा बेचैन रातों को जागे
मेरी बात न माने ओ मेरा दर्द न जाने दीवाना है मेरा मन
कुली number one...
होंगे अधूरे सपने भी पूरे जमके बजाऊंगा बाजा
माना कि खाली है जेब मेरी लेकिन मैं दिल का हूँ राजा
नया bandबजेगा नया रंग सजेगा बन जाऊंगा मैं सजन
कुली number one...