tanaatan baj gaee ghantee sajan allaah meharabaan to

Title:tanaatan baj gaee ghantee sajan allaah meharabaan to Movie:Watan Ke Rakhwaale Singer:Kavita Krishnamurthy, Mohammed Aziz, Manhar Udhas Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


टनाटन
टनाटन टनाटन बज गई घंटी सजन
ओ टनाटन टनाटन
प्यार रुकता है कहाँ करे कोई लाख जतन
मर्ज़ी है उसकी तो मिलें क्यों न मेरी जान
ए ( अल्लाह मेहरबान तो
टनाटन ) -२

हम कौन हैं हम क्या हैं हमने तो यही जाना
हम भी तेरे आशिक़ हैं दिल भी तेरा दीवाना
लोगों मेरे मजनूं को डण्डे से नहीं मारो
बस एक यही तो है अब हुस्न का परवाना
कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को
आज उड़ा दो हवा में मेरे परवाने को
हो क्या ये बिगाड़ेंगे मेरा मैं तो हूँ तूफ़ान
आहा अल्लाह मेहरबान तो ...

ओ अब प्यार करें आओ समझो भी इशारों को -२
सुनो गज़ल क्या गाए समय गुज़रता जाए
मुद्दत में मिला मौक़ा हम जैसे बेचारों को
अब लोग तो दुनिया के कुछ भी तो नहीं कहते
हँसते हैं खड़े हम पर अरे हँसने दो गंवारों को
अरे तेरे लिए हम ऐ सनम क्यों हैं परेशान
अल्लाह मेहरबान तो ...

क्या बात नहीं जानम हम दर्द के मारों में
इक दो से बुरे हैं तो अच्छे हैं हज़ारों में
अनहोनी को होनी कर दें होनी को अनहोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों पोम्पोम पोम्पोम एन्थोनी
अरे कौन यहाँ है हमें सबकी है पहचान
आहा अल्लाह मेहरबान तो ...