tanhaa tanhaa mat sochaa kar

Title:tanhaa tanhaa mat sochaa kar Movie:Kehna Usey (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Farhat Shahzad

English Text
देवलिपि


तन्हा तन्हा मत सोचा कर
मर जाएगा मत सोचा कर

प्यार घड़ी भर का ही बहुत है
झूठा सच्चा मत सोचा कर

जिसकी फ़ितरत ही डँसना हो
वो तो डँसेगा मत सोचा कर

धूप में तन्हा कर जाता है
क्यूँ ये साया मत सोचा कर

अपना आप गँवा कर तूने
क्या पाया है मत सोचा कर

मान मेरे शहज़ाद वगरना
पछताएगा मत सोचा कर