tanhaaee sunaayaa karatee hai

Title:tanhaaee sunaayaa karatee hai Movie:Pakeezah Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kamal Amrohi

English Text
देवलिपि



तन्हाई सुनाया करती है कुछ बीते दिनों का अफ़साना
वो पहली नज़र का टकराना इक दम से वो दिल का थम जाना
इक दम से वो दिल का थम जाना

वो मेरा किसी की चाहत में जीने को मुसीबत कर लेना
दिन रात अकेले रह रह कर तन्हाई की आदत कर लेना
बहलाये कोई तो रो देना समझाये कोई तो घबराना
समझाये कोई तो घबराना

दिन रात मुहब्बत के वादे दिन रात मुहब्बत की कसमें
हम उनकी नज़र के क़ाबू में दिल उनके इशारों के बस में
जो बात न मुँह से कह सकना वो बात नज़र से कह जाना
वो बात नज़र से कह जाना

रह रह के हमारी आँखों में तस्वीर कोई लहराती है
रातों को हमारे कानों में आवाज़ किसी की आती है
दुनिया की नज़र से छिप छिप कर मिलते हैं वो हमसे रोज़ाना

तन्हाई सुनाया करती है कुछ बीते दिनों का अफ़साना
कुछ बीते दिनों का अफ़साना