-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
tan-man tere rang-rangoongee
Title:tan-man tere rang-rangoongee Movie:Archanaa Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Neeraj
तन-मन तेरे रंग-रंगूँगी
छाया बनकर संग चलूँगी
सेवा करूँगी अंग लगूँगी
अर्चना मैं तेरी साजना
तन-मन तेरे ...
जन्म-जन्म तेरे बिना नैना नहीं सोए
घड़ी-घड़ी सपने तेरे पलकों ने पिरोए
तू है मेरे जीवन की साधना
तन-मन तेरे ...
प्यार तेरा कुमकुम है बाँहें तेरी माला
प्राण मेरा पुजारी तेरा मन है शिवाला
ज़िन्दगी है तेरी प्रार्थना
तन-मन तेरे ...
झूम उठा अँगना मेरा पड़ी नज़र तेरी
राम करे लागे तुझे सारी उमर मेरी
दुनिया रूठे तू ना रूठना
तन-मन तेरे ...