taqadeer kaa fasaanaa jaakar kise sunaaen

Title:taqadeer kaa fasaanaa jaakar kise sunaaen Movie:Sehra Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Ramlal Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


तक़दीर का फ़साना जाकर किसे सुनाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

साँसों में आज मेरे तूफ़ान उठ रहे हैं
शहनाईओं से कह दो कहीं और जा के गाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

मतवाले चाँद सूरज तेरा उठाये डोला
तुझको खुशी की परियाँ घर तेरे ले के जाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

तुम तो रहो सलामत सेहरा तुम्हे मुबारक
मेरा हर एक आँसू देने लगा दुआएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं