-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
taqadeer kahaan le jaaegee maaloom naheen
Title:taqadeer kahaan le jaaegee maaloom naheen Movie:Saanjh Aur Savera Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
तक़दीर कहाँ ले जाएगी मालूम नहीं
लेकिन है यक़ीं आएगी मंज़िल आएगी मंज़िल
तक़दीर कहाँ ले ...
पैरों की थकन कहती है ठहर
मुश्किल है डगर लम्बा है सफ़र
पर दिल कहता है गर्दिश भी आख़िर तो कहीं पहुँचाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...
सूरत पे मेरी तुम मत जाओ
और हाल भी मेरा मत पूछो
अब मेरी तबीयत बातों से कुछ भी न बहलने पाएगी
तक़दीर कहाँ ले ...