taqadeer kee gardish kyaa kam thee

Title:taqadeer kee gardish kyaa kam thee Movie:Sitaaraa Singer:Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


तक़दीर की गर्दिश क्या कम थी -२
उस पर ये क़यामत कर बैठे
बेताबी-ए-दिल जब हद से बढ़ी -२
घबराके मुहब्बत कर बैठे

तक़दीर की गर्दिश क्या कम थी

(आँखों में छलकते हैं आँसू
दिल चुपके चुपके रोता है) -२
दिल चुपके चुपके रोता है
वो बात हमारे बस की न थी -२
जिस बात की हिम्मत कर बैठे

तक़दीर कि गर्दिश क्या कम थी

(ग़म हम ने ख़ुशी से मोल लिया
उस पर भी हुई ये नादानी) -२
उस पर भी हुई ये नादानी
जब दिल की उम्मीदें टूट गई -२
क़िस्मत से शिकायत कर बैठे

तक़दीर की गर्दिश क्या कम थी -२
उस पर ये क़यामत कर बैठे