-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:taubaa taubaa ye jalawe kaise koee naa bahake Movie:Jeans Singer:Hariharan, Anuradha Sriram Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
तौबा तौबा ये जलवे कैसे कोई ना बहके
पूरे ही बदन में जैसे रोशनी भरी
तू है कोई हूर या कोई परी है
तौबा तौबा ये जलवे कैसे कोई ना बहके
प्यारी सी मूरत भोली सी सूरत फूल की जैसे हो पंखड़ी
तेरा बदन है या है कोई रस की गंगा छलक पड़ी
गहरी नशीली गहरी नीली आँखों में है मस्ती बड़ी
होंठ गुलाबी मुस्कायें तो छलके एक मोती की लड़ी
हुस्न की मलिक़ा ख़ाबों की रानी तेरे जैसा कोई नहीं
इस दुनिया में लाखों हसीं हैं लेकिन ऐसा कोई नहीं
तौबा तौबा ये जलवे कैसे कोई ना बहके
हाय ये चाँद जैसा चेहरा और कँवल की डंठल गर्दन
मोरनी सी चाल है तेरी हिरनी जैसी चँचल चितवन
तू जहाँ-जहाँ से गुज़रे महके वो राहें सारी
रंग-रंग तू छलके तो महके निगाहें सारी
चाँद-नगर में ठण्डी हवायें प्यार की मैं ले आऊँगा
फिर मैं चाँद के चाँदी और सोने से महल बनाऊँगा
तारे तोड़ के लाऊँगा और सारा महल सजाऊँगा
नर्म मुलायम बादल मैं वहाँ तेरे लिये बिछाऊँगा
फूलों से शबनम लाऊँगा फिर मैं तुझे नहलाऊँगा
और उस भीगे हुस्न को जानाँ आँखों से पी जाऊण्गा
तौबा तौबा ये जलवे
तौबा तौबा ये जलवे कैसे कोई ना बहके
पूरे ही बदन में जैसे रोशनी भरी
तू है कोई हूर या कोई परी है
तौबा तौबा ये जलवे कैसे कोई ना बहके