-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:taubaa-taubaa kyaa hogaa honaa hai jo vo hogaa Movie:Mr. Natwarlaal Singer:Asha Bhonsle Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
तौबा-तौबा क्या होगा होना है जो वो होगा होना है जो हो जाने दो
आने वाला आएगा जाने वाला जाएगा तुम ना मानो तो जाने दो -२
जाने किसकी बात करूँ मैं जाने किसका नाम लूँ
थोड़ी देर रुको मैं धक-धक करते दिल को थाम लूँ
( धक-धक ) -३
मेरा दिल है दीवाना दीवानों का दीवाना दीवाने को समझाने दो
आने वाला आएगा ...
आ आ हा हा ओ हो हो
मैं बेबस हूँ तेरे बस में मुझको ये इकरार है
पर ये बुलबुल कब उड़ जाए कोई ऐतबार है
इक हवा का मैं झोंका दे जाऊँगी मैं धोखा
ऐसा मौक़ा तो आने दो
आने वाला आएगा ...
तुमने सोचा होगा मैं औरत हूँ मैं कमज़ोर हूँ
मैं घर में कुछ और हूँ बाहर मैं कुछ और हूँ
मैं हसीना तुम डाकू मैं शीशा तुम पत्थर
शीशा पत्थर टकराने दो
आने वाला आएगा ...