-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teer pe teer khaaye jaa zulm-o-sitam uthaaye jaa
Title:teer pe teer khaaye jaa zulm-o-sitam uthaaye jaa Movie:Roop Lekha Singer:Mohammad Rafi Music:Sajjad Lyricist:Khumar Barabankwi
( तीर पे तीर खाये जा
ज़ुल्म-ओ-सितम उठाये जा
ऐ मेरे बेक़रार दिल
गीत वफ़ा के गाये जा ) -२
ख़ुशी ग़मों के अन्धेरे को जगमगाती है
ख़िज़ाँ के बाद हमेशा बहार आती है
( प्यार के दिन भी आयेंगे
हिज़्र के दिन बिताये जा ) -२
तीर पे तीर खाये जा
ज़ुल्म-ओ-सितम उठाये जा
ऐ मेरे बेक़रार दिल
गीत वफ़ा के गाये जा
न छोड़ सब्र का दामन कोई ये कह न सके
के चार दिन भी मोहब्बत में रंज सह न सके
( झेल ख़ुशी से हर सितम
लब पे हँसी बसाये जा ) -२
तीर पे तीर खाये जा
ज़ुल्म-ओ-सितम उठाये जा
ऐ मेरे बेक़रार दिल
गीत वफ़ा के गाये जा