-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
teraa cheharaa mujhe gulaab lage
Title:teraa cheharaa mujhe gulaab lage Movie:Aapas Ki Baat Singer:Kishore Kumar Music:Anu Malik Lyricist:Anjaan
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे
दोनो आलम में लाजवाब लगे
दिन को देखूं तो आफ़ताब लगे
शब को देखूं तो माहताब लगे
रोज़ मिलते हो पर नहीं मिलते
ऐसा मिलना भी मुझको ख्वाब लगे
पढ़ता रहता हूँ तेरी सूरत को
तेरी सूरत मुझे किताब लगे
तेरा चेहरा मुझे...
तेरी आँखों की मस्तियां तौबा
मुझको छलकी हुई शराब लगे
जब भी चमके घटा में बिजली
मुझको तेरा ही वो शबाब लगे
तेरा चेहरा मुझे...
तुझको देखूं तो किस तरह देखूं
रुख पे किरणों के सौ नक़ाब लगे
प्यार शायद इसी को कहते हैं
एक मुझसे ही क्यूँ हिजाब लगे
तेरा चेहरा मुझे...