teraa dil mere dil se jo aan milaa

Title:teraa dil mere dil se jo aan milaa Movie:Albela (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Wazir Afzal Lyricist:Saifuddin Saif

English Text
देवलिपि


तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२
दिये जगमग चमके नैनन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२
दिये जगमग चमके नैनन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२

प्यार के तूने मुझे पंख लगाए-२
मस्त जवनी मेरी उड़ी-उड़ी जाए
उड़ी-उड़ी जाए
पियू तेरे गुन गाए मेरा जिया
कोई कोयल जैसे सावन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२

सुनती हूँ सपनों में धड़कन तेरी-२
मन चाहे बन जाऊँ दुल्हन तेरी
दुल्हन तेरी
हो अल्बेले मेरे साँवरिया
तेरे नग़मे रचे हैं मेरी झाँझन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२

समझेगा तू जो मेरे नैनों की बोली-२
प्यार लुटाऊँगी मैं भर-भर झोली
भर-भर झोली
ये तो बता दे मेरे भोले पिया
कब मुझसे मिलेगा मेरे आँगन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिल-२
दिये जगमग चमके नैनन में
तेरा दिल मेरे दिल से जो आन मिला-२