teraa doodh aisaa hai naa meraa khoon aisaa hai

Title:teraa doodh aisaa hai naa meraa khoon aisaa hai Movie:Aakhri Raasta Singer:Mohammed Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


तेरा दूध ऐसा है ना मेरा खून ऐसा है -२
ना ये तेरे जैसा है ना ये मेरे जैसा है

परियों की होगी वो शहज़ादी जिससे होगी तेरी शादी -२
डोली बहू की लाऊंगा मैं झूम के नाचूंगा गाऊंगा मैं -२
तुझे बना कर दर्पण अपना मैने देखा था ये सपना
मेरा नसीब टूट गया नसीब मेरा ऐसा है
तू जिए हज़ारों साल नहीं परवाह तू कैसा है
तेरा दूध ऐसा है ना ...